YouTube Channel Grow Kaise Kare
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि YouTube Channel Grow Kaise Kare? (यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें?) इस आर्टिकल में हम आपको YouTube से सम्बन्धित कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हे फॉलो करके आप 100% अपने YouTube Channel को ग्रो कर सकते हैं।
दोस्तों Youtuber बनने का सपना तो हजारों लोग देख रहे है। लेकिन आज के समय में एक सफल यूट्यूब चैनल बनाना थोड़ा सा मुश्किल है। क्योंकि हर रोज सैकड़ों लोग नया चैनल बनाते है, ये सोच कर कि वे भी यूट्यूब से लाखों रुपए कमा पाएंगे, इस चक्कर में इस समय इस फील्ड में कंपटीशन भी बहुत ज्यादा हो गया है
लेकिन इसका मतलब ये बिलकुल नहीं है की आप एक नया यूट्यूब चैनल बनाकर सफल नहीं हो सकते है। बस इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी। यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए चैनल को ग्रो करना बहुत जरूरी है।
अगर आप नही जानते की अपना YouTube Channel Grow Kaise Kare? (यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें) तो घबराइए नहीं क्योंकि आज हम आपको इसके बारे में विस्तार में बताएंगे। दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आपके YouTube Channel को ग्रो करने के बारे में सारे तरीकों को डीटेल में बताया है इसीलिए ये आर्टिकल थोड़ा लम्बा भी हो गया है।
दोस्तों यहां दिए गए सारे स्टेप्स आपके यूट्यूब चैनल को बहुत जल्दी ग्रो करवा देंगे। इसीलिए इस आर्टिकल में दिए गए सारे स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़े और उसे अच्छे से इंप्लीमेंट भी जरूर करें।
2024 में Youtube Channel को जल्दी से Grow करने के 25 इफैक्टिव तरीके
यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के लिए आपको सबसे पहले एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा। क्योंकि बहुत सारे लोग केवल सोचते ही रह जाते हैं और काम कभी भी शुरू नही करते है। इसलिए सबसे पहले एक चैनल बनाएं और सभी जरूरी Setting को पूरा कर लें।
अगर आपने अभी तक यूट्यूब पर अपना चैनल नहीं बनाया है। और आपको नही पता कि एक Professional YouTube Channel कैसे बनाया जाता है। इसी के साथ चैनल को Customize कैसे करते है। तो इसके लिए हमारा ये आर्टिकल एक प्रोफेशनल YouTube Channel कैसे बनाएं? को जरूर पढ़ें।
अक्सर देखा गया है कि लोग दूसरी यूट्यूबर्स की कमाई को देख कर अपना एक यूट्यूब चैनल बना लेते हैं पर ऐसे में उन्हें उस चैनल से कोई भी फायदा नहीं होता है दोस्तों यदि आप ऐसा कर रहे हैं तो यह बिल्कुल गलत होगा आपको सबसे पहले यूट्यूब को सीखना होगा, और जितना ज्यादा आप सीखेंगे इतनी जल्दी आप आगे बढ़ेंगे।
इसीलिए यूट्यूब चैनल बनाने से पहले यूट्यूब चैनल से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त करें और इसके लिए भी आपको हमारे इस ऑर्टिकल “YouTube Channel Kaise Banaye? | अपने मोबाइल से YouTube Channel बनाएं और अच्छे खासे पैसे कमाएं (सिर्फ 5 मिनट में)” को जरूर पढ़ना चाहिए। जिससे आप अपने यूट्यूब चैनल को प्रोफेशनल तरीके से बना सके और आपका यूट्यूब चैनल फास्ट ग्रो हो जाए। YouTube Channel Grow Kaise Kare
तो दोस्तों एक प्रोफेशनल तरीके से YouTube Channel बनाने के बाद आपको अपने YouTube Channel को ग्रो करने के लिए कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा जिनके बारे में जानकारी हमने यहां नीचे दी है। इसी के साथ ही हम आपको YouTube से जुड़ी कुछ और भी जानकारी देंगे इसीलिए यहां दी गई जानकारी को पूरा जरूर पढ़े।
YouTube Channel Grow Kaise Kare (यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करें)
1. अपने इंटरेस्ट और यूजर की डिमांड के हिसाब से अच्छा सा Topic ढूंढे
2. Quality Content बनाएं
3. Youtube Shorts पर वीडियो बनाएं
4. Videos का अच्छा सा Title और Description लिखें
5. वीडियो पर Attractive Thumbnail लगाएं
6. अपने Channel के लिए Attractive Intro बनाएं
7. Hashtag# का इस्तेमाल जरूर करें
8. वीडियो का अच्छे से SEO करें
9. समझाने के लिए Example का उपयोग करें
10. वीडियो बनाने से पहले Keyword Research जरूर कर लें
11. ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाएं
12. Video को प्रोफेशनल तरीके से EDIT करें
13. हमेशा एक निश्चित टाइम पर वीडियो को अपलोड करें
14. अपने Videos को Social Media Platform पर शेयर करें
15. Video में I Button और End Screen का जरुर इस्तेमाल करें
16. Google Ads के द्वारा अपने YouTube चैनल के वीडियो को प्रमोट करें
17. अपने दर्शकों के साथ जुड़े रहें
18. अन्य Youtubers और सेलिब्रिटीज के साथ Collaboration करें
19. अपना ब्रांड बनाएं
20. अपने यूट्यूब चैनल के वीडियो को अपने दोस्तों में प्रमोट करें
21. अपनी केटेगरी से संबंधित पॉपुलर चैनल के वीडियो Cake कमेंट करें
22. कोई Competition या Giveaway Host करें
अपने Viewers से Like, Comment, Share और Subscribe करने के लिए कहें
23. Consistency बनाए रखें
24. YouTube Community Guidelines को Violate न करें
1. अपने इंटरेस्ट और यूजर की डिमांड के हिसाब से अच्छा सा Topic ढूंढे
2. एक नया YouTube Channel खोलने से पहले अपने अंदर के हुनर को पहचाने, यानी कि दोस्तों आप जिस फील्ड में या जिस चीज के बारे में अधिक जानकारी रखते हैं, आपको जिस काम को करने में सबसे अधिक आनंद आता है आप उस से संबंधित अपना एक Niche (टॉपिक) का चुनाव कर