WhatsApp ने लॉन्च कर दिया ये धांसू फीचर, स्टेटस भी लाइक कर सकेंगे यूजर्स



WhatsApp ने लॉन्च कर दिया ये धांसू फीचर, स्टेटस भी लाइक कर सकेंगे यूजर्स





WhatsApp New Feature: पहले यूजर्स किसी के वॉट्सऐप स्टेटस को देख सकते थे या उस पर रिप्लाई कर देते थे. अब यूजर्स किसी वॉट्सऐप स्टेटस को लाइक भी कर सकते हैं.

WhatsApp में आ रहा कमाल का फीचर
Follow us on
हाइलाइट्स
WhatsApp में आ रहा तगड़ा फीचर
यूजर्स अब लाइक कर सकेंगे स्टेटस
रिप्लाई बटन के बगल में आइकन
नई दिल्ली. वॉट्सऐप (Whatsapp) एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इसके जरिए एक दूसरे से जुड़े रहना बहुत आसान हो गया है. लोग वॉट्सऐप के जरिए दोस्तों से चैट करने से लेकर दफ्तर का काम करते हैं. मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप आए दिन इस प्लेटफॉर्म में नए-नए फीचर को जोड़ती है. इसमें अब एक और खास फीचर आ रहा है जिससे आपकी चैटिंग और मजेदार हो जाएगी. अब आप किसी के वॉट्सऐप स्टेटस (Whatsapp Status) को लाइक कर सकते हैं. पहले आप किसी के वॉट्सऐप स्टेटस को देख सकते थे या उस पर रिप्लाई कर देते थे.


वॉट्सऐप का फीचर पहले से मौजूद रिप्लाई बटन के बगल में एक दिल के आकार के आइकन के रूप में दिखाई देगा. जहां क्लिक करके आप किसी के वॉट्सऐप स्टेटस को लाइक कर पाएंगे. स्टेटस को लाइक करते ही दिल का कलर ग्रीन हो जाएगा. इसके साथ ही जिस यूजर के स्टेटस को आप लाइक करेंगे, वह जब अपना स्टेटस पर यह देखने के लिए क्लिक करेगा कि उसका स्टेटस किस-किस ने देखा तो उसके स्टेटस पर ग्रीन कलर में दिल का इमोजी फ्लोट होते हुए नजर आएगा.


September 10, 2024 by Suraj Nishad

Search

Bookmark Us

Delicious Digg Facebook Favorites More Stumbleupon Twitter